सूर्य ग्रहण के दौरान भूलकर भी ना करें ये 5 काम, भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम

सूर्य ग्रहण के दौरान भूलकर भी ना करें ये 5 काम, भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम
Share:

नई दिल्ली: वर्ष के सबसे बड़े दिन आज यानी 21 जून को सूर्य ग्रहण लगना शुरू हो चुका है. 25 वर्षों बाद ये पहला मौका है जब वलायाकार यानी अंगूठी की तरह दिखने वाला ग्रहण लगा है. सूर्य ग्रहण के दौरान भारत के कई शहरों में आसमान में सूर्य का दायरा एक चमकती अंगूठी के जैसा नजर आएगा. इससे पहले वर्ष 1995 में इस प्रकार का ग्रहण देखा गया था. सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे से आरम्भ हो चुका है और यह दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म होगा. ज्योतिषियों के अनुसार, 05 घंटे 49 मिनट तक यानी लगभग 6 घंटे के इस ग्रहण में ग्रहों के संयोग से कई परिणाम सामने आ सकते हैं. सूर्य ग्रहण भले ही खगोलीय घटना हो, मगर धर्म-ज्योतिष और विज्ञान में इसके अपने मायने होते हैं. ज्योतिषों के अनुसार, महामारी के दौर में लगने वाला सूर्य ग्रहण बेहद अशुभ है. ये न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में रोग और महामारी वाला ग्रहण साबित हो सकता है.

ग्रहण के दौरान ना करें ये पांच काम :-
1. ग्रहण के दौरान भोजन आदि नहीं करना चाहिए और जल का भी सेवन नहीं करना चाहिए. ग्रहण से पहले ही जिस पात्र में पीने का पानी रखते हों उसमें कुशा और तुलसी के कुछ पत्ते डाल देने चाहिए. कुशा और तुलसी में ग्रहण के वक़्त पर्यावरण में फैल रहे जीवाणुओं को संग्रहित करने की अद्भुत क्षमता होती है.

2. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की छाया आदि से खास तौर पर बचना चाहिए. क्योंकि ग्रहण की छाया का कुप्रभाव गर्भस्थ शिशु पर पड़ने का डर रहता है. इसके साथ ही बुजुर्ग और पीड़ित व्यक्ति को भी बाहर जाने से परहेज करना चाहिए.

3. ग्रहण के दौरान देव पूजा को भी निषिद्ध बताया गया है. इसी वजह से अनेक मंदिरों के कपाट ग्रहण के समय बंद कर दिए जाते हैं. ग्रहण के 12 घंटे से पूर्व ही सूतक लगने की वजह से मंदिरों के पट भी बंद कर दिये जाते है.

4. ग्रहण के वक़्त में कभी बाल और नाखून न कटवाएं, इस दौरान कोई सिलाई-कढ़ाई का काम न करें. ये अशुभ माना जाता है. इस दौरान नुकीली चीजों जैसे छुरी, कांटा या सुई का उपयोग ना करें.

5. ग्रहण के दौरान किसी नए व शुभ कार्य को शुरु करने से बचें. नाकामी हाथ लग सकती है. साथ ही ग्रहण के दौरान कभी भी पति-पत्नी को शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए.

पीएम मोदी बोले- जो हमें साथ लाए, जोड़े, वही तो है योग

केवल शारीरिक कसरत नहीं, बल्कि मोक्ष प्राप्ति का जरिया भी है 'योग'

योग डे पर इन ऐप्स की मदद से कर सकते हैं योग

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -