फेंगशुई में बताया गया है की हरे हरे सुन्दर पौधे सुख और समृद्धि का प्रतीक होते है.इन पौधों को घर में रखने से खुशियां आती है.अगर आपके घर का कोई हिस्सा खाली है तो उस हिस्से में पौधे लगा देना चाहिए.ऐसा करने से घर में सकारातमक ऊर्जा आती है.
1-घर की उदासीनता को कम करने के लिए घर में बेल वाले पौधे लगाने चाहिए.जैसे- मनी प्लांट को कोने में लगाकर उस जगह की उदासीनता को कम किया जा सकता है.
2-घर की दक्षिण-पूर्व दिशा धन और समृद्धि को बढ़ाने वाली होती है.इसलिए इस दिशा में चौड़े पत्तियों वाले पौधे लगाना चाहिए.
3-घर में कभी भी मुरझाए हए या सूख गए पौधों को नहीं रखना क्योंकि ऐसे पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलते है.
4-घर के सामने कभी कांटेदार या नुकीले पत्तों वाले पौधों को ना रखे.ये पौधे भी घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं.
5-खुशबूदार पौधे घर के साथ साथ आपके जीवन को भी महकाते हैं इसलिए अपने घर खुशबूदार पौधों को लगाना अच्छा होता है.
बिखरा हुआ अव्यवस्थित बैडरूम दे सकता है नेगेटिव एनर्जी को बढ़ावा