शिव पुराण में बताया गया है की शिवजी का पूजन मूर्ति और लिंग दोनों रूप में की जा सकती है. जानते है शिवजी को प्रसन्न करने के बहुत ही आसान तरीके -
1-अगर आप पाप से बचना चाहते है तो शिवजी की पूजा में कभी भी सिन्दूर, हल्दी, नारियल पानी और केवड़े के फूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये.
2-घर में पूजाघर में कभी भी एक साथ दो शिवलिंग ना रखे. ये ऐसा करने से घर में दुर्भाग्य आता है.
3-शिवजी की पूजा में कभी भी कटे फटे बिल्वपत्र का इस्तेमाल ना करे. एक बार चढाने के बाद आप दुबारा उसी बिल्वपत्र को शिवजी की पूजा में इस्तेमाल कर सकते है. बिल्वपत्र को शिवजी और चढ़ाने से पहले गंगाजल से अवश्य धो ले.
4-शिवलिंग का अभिषेक करने के लिए कभी ताँबे के बर्तन का प्रयोग ना करे.
5-हमेशा शिवलिंग की आधी परिक्रमा ही करे. शिवपुराण में शिवजी की पूरी परिक्रमा को वर्जित माना गया है, ऐसा करने से घर में दोष लगता है.
भले कर्मों से मिलती है शिव की प्रसन्नता