'CM के लिए अपने नाम का मत रखना प्रस्ताव...', रुपाणी ने क्यों दी ये हिदायत?

'CM के लिए अपने नाम का मत रखना प्रस्ताव...', रुपाणी ने क्यों दी ये हिदायत?
Share:

मुंबई: भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे। मुंबई में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बन गई। इस बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को भेजा गया था। बैठक के चलते एक ऐसा पल आया, जब विधायक ठहाके लगाकर हंसने लगे। विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक के आरम्भ में केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी ने विधायकों को संबोधित किया एवं मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्ताव रखने की अपील की। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि कोई भी MLA अपने नाम का प्रस्ताव नहीं रख सकता। उन्हें किसी अन्य साथी विधायक के नाम का प्रस्ताव रखना होगा।

रुपाणी की इस हिदायत को सुनकर सभी MLA हंस पड़े तथा बैठक का माहौल हल्का हो गया। फिर सबसे पहले सुधीर मुनगंटीवार एवं चंद्रकांत पाटिल ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा। अन्य विधायकों ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया और मेज थपथपाकर अपनी सहमति जताई। बैठक में विजय रुपाणी ने पूछा कि यदि किसी अन्य नाम का प्रस्ताव रखना हो तो आगे आएं। किन्तु सभी विधायकों ने एक स्वर में फडणवीस के नाम का समर्थन किया। रुपाणी ने पुष्टि की कि सिर्फ एक ही नाम प्रस्तावित किया गया है तथा इस प्रकार देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया।

घोषणा के वक़्त फडणवीस मंच के सामने अन्य विधायकों के साथ बैठे थे। पर्यवेक्षकों ने उन्हें मंच पर बुलाकर बधाई दी। फडणवीस ने विधायक दल को संबोधित करते हुए कहा, "इस चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया है कि हमारी एकता ही हमारी ताकत है। महाराष्ट्र में यह हमारी एकतरफा जीत है। मैं इस जनादेश एवं समर्थन के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार का धन्यवाद करता हूं।" फडणवीस ने बताया कि महायुति के नेता दोपहर 3:30 बजे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इससे पहले विजय रुपाणी ने कहा कि पार्टी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नेता का चुनाव करती है। वरिष्ठ विधायक प्रस्ताव रख सकते हैं तथा चुनाव प्रक्रिया उसी के आधार पर आगे बढ़ती है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -