अब दिल्ली-NCR में होगी डीजल की डोर-स्टेप डिलीवरी, ऐसे करें आर्डर

अब दिल्ली-NCR में होगी डीजल की डोर-स्टेप डिलीवरी, ऐसे करें आर्डर
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली NCR में डीजल की डोर स्टेप डिलीवरी सुविधा आधिकारिक रुप से सोमवार दो मार्च से आरंभ हो जाएगी. पेट्रोलियम मंत्रालय से इजाजत मिलने के बाद एक स्टार्ट अप कंपनी इसका आगाज़ करने जा रही है. श्रम मंत्री संतोष गंगवार द्वारा शास्त्री नगर से इसकी शुरुआत करेंगे. हालांकि आपके दरवाज़े तक पहुंचने वाली ये सुविधा महज डीज़ल तक ही सीमित रहेगी. पेट्रोल में अभी इसे शुरू नहीं किया गया है.

इसमें सबसे विशेष बात यह है कि डीजल की डोर स्टेप डिलीवरी वाली इस योजना में डीजल के भाव सामान्य ही रहेंगे. इसमें कोई अतिरिक्त शुल्क आपसे नहीं लिया जाएगा. इस सेवा का फायदा लेने के लिए ''फ्यूल हमसफर'' नाम के ऐप तैयार किया गया है. इससे आप घर बैठे डीजल का आर्डर दे सकते हैं.  इस सुविधा का लाभ केवल कमर्शियल उद्देश्य वाले खरीददार ही ले सकते हैं. इसमें कंस्ट्रक्शन कंपनी, होटल, हॉस्पिटल, स्कूल, ऑटोमोबाइल, जेनसेट, अर्थमूविंग क्षेत्र शामिल किए गए हैं.

इस स्कीम में कम से कम आर्डर की लिमिट निर्धारित की गई है.  डीजल को अपने दरवाज़े पर मंगाने के लिए आपको कम से कम 100 लीटर का आर्डर देना होगा. वहीं 2500 लीटर से ऊपर के आर्डर होने पर PESO लायसेंस दिखाना अनिवार्य होगा. इसके तहत डीजल रखने के लिए निर्धारित टैंक का होना अनिवार्य है. जिस ट्रक डीजल की डोर स्टेप डिलीवरी होगी उसमें GPS लगा हुआ होगा. यानि आप उसकी लाइव लोकेशन भी ट्रेस कर सकते हैं. 

देश की इकॉनमी ने पकड़ी रफ़्तार, तीसरी तिमाही में GDP में हुआ सुधार

धड़ाम से गिरा शेयर बाजार, 2008 के बाद सेंसेक्स में सबसे बड़ी गिरावट

सरकार दे रही शराब दूकान खोलने का मौका, इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -