विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा कि 2017 में अंतरराष्ट्रीय खेलों में डोपिंग के मामले पिछले 2016 की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़ गए. वहीं वाडा ने कहा कि 2017 में डोपिंग के 1804 मामले दर्ज किए गए जबकि 2016 में इनकी संख्या1595 थी.
रिपोर्ट में कहा गया कि 2017 में दर्ज मामले 114 देशों और 93 खिलाड़ियों के थे. इटली के सर्वाधिक 171 खिलाड़ी डोपिंग के दोषी पाए गए जबकि फ्रांस के 128 और अमेरिका के 103 खिलाड़ी दोषी रहे. ब्राजील के 84 और रूस के 82 खिलाड़ी प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हम आपको बता दें कि चीन, भारत, बेल्जियम, स्पेन और दक्षिण अफ्रीका में भी डोपिंग के मामले पाए गए. बाडीबिल्डिंग में सबसे ज्यादा 266 और एथलेटिक्स में 242 खिलाड़ी दोषी रहे.
IPL 2020: अपनी नई टीम से खुश हैं विराट कोहली, कही ये बात
पिता के नक़्शे कदम पर चल रहे समित द्रविड़, अंडर-14 मैच में लगाया शानदार दोहरा शतक
साल की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम चुनी गई बेल्जियम, फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर