नई दिल्ली. रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे जुलाई से डबल डेकर एसी ट्रेन की शुरुआत करने की योजना बना रहा है. इस ट्रेन का नाम उत्कृष्ट डबल डेकर एसी यात्री एक्सप्रेस होगा. यात्री डबल डेकर एसी ट्रेनों की सुविधा रात के समय भी उठा पाएंगे. इस ट्रेन को आराम से बैठने वाली कुर्सियों से सजाया जाएगा. एक कोच की केपेसिटी लगभग 120 यात्रियों की होगी. साथ ही हर कोच में स्वचालित भोजन और चाय/ठंडे पेय के लिए वेंडिंग मशीन होंगी.
बताया जा रहा है कि यह ट्रेन दिल्ली-लखनऊ जैसे रूट पर चलेगी और इनका किराया रेगुलर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के 3 एसी क्लास से भी कम होगा. साथ ही हर कोच में वाई-फाई स्पीकर सिस्टम के साथ बड़ी एलसीडी स्क्रीन होगी.
यह भी जानकारी मिली है कि डबल डेकर उदय ट्रेन यात्रियों को थर्ड एसी क्लास से कम किराया होने के बावजूद बेहतर सुविधाए प्रदान करेगा. इसके अलावा इसकी वहन क्षमता अन्य ट्रेनों की अपेक्षा 40 प्रतिशत अधिक होगी. इसमें स्लीपर बर्थ नहीं होगी किन्तु अतिरिक्त सुविधाओं के साथ यात्रा को सहज बनाने के लिए उपाय किए गए हैं.
ये भी पढ़े
ट्रेनों में बढ़ाई जाएंगी थर्ड AC बोगियां, यात्रियों को सफर में होगी आसानी
MPPEB व्यापम -मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा बहुत से पदों पर भर्ती
10वीं पास जल्द करें अप्लाई- Ashok Leyland में बहुत से पदों पर भर्ती