अमेरिका के मून मिशन पर उठने लगे सवाल, अब रूस कराएगा जाँच

अमेरिका के मून मिशन पर उठने लगे सवाल, अब रूस कराएगा जाँच
Share:

नई दिल्‍ली.  20 जुलाई 1959 के दिन को अमेरिकी इतिहास में बड़े गर्व से याद किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन अमेरिका ने अपने प्रतिष्ठित चंद्र मिशन (moon mission) को सफलतापूर्वक पूरा किया था और इसी दिन अमेरिका की सेना के  पायलट और अमेरिका के एयरोनॉटिकल इंजीनियर नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर कदम रखा था. अमेरिका हमेशा से ही अपने इस मिशन के लिए खुद को गर्वान्वित महसूस करता आया है लेकिन अब उसके इस मिशन पर भी सवाल उठने लगे है और सिर्फ सवाल ही नहीं अब तो रूस ने इस मिशन की सच्चाई की जाँच के लिए भी एक मिशन शुरू करने की घोषणा की है. 

इराक : मौत बन कर बरसी बारिश, दो दिनों में 21 की मौत, सैकड़ों घायल

दरअसल अमेरिका 1959 से भी कई सालों पहले से अपने इस चंद्र मिशन पर काम कर रहा था और उसने 20 जुलाई 1959 को दुनिया भर के सामने यह घोसना करते हुए दावा किया था कि उनका चंद्र यान सफलतापूर्वक चाँद पर उतर चूका है और उनके एयरोनॉटिकल इंजीनियर नील आर्मस्ट्रांग और बज एल्ड्रिन दोनों चाँद की सतह पर कदम भी रख चुके थे. उल्लेखनीय है कि यह किसी भी इंसान का चाँद की सतह पर पहली बार रखा गया कदम था. इस अभियान में नील और बज एल्ड्रिन के अलावा माइकल कॉलिन्स भी थे जो चाँद की सतह पर न उतारकर अपने यान से इसकी परिक्रमा कर रहे थे. 

इराक में आया भयंकर भूकंप, 170 से ज्यादा लोग घायल, दर्जनों लापता

उल्लेखनीय है कि दुनिया भर की तारीफें बटोरने के बावजूद भी अमेरिका के इस मिशन की सच्चाई पर कई बार सवाल भी उठाये गए है और कई संगठनों ने तो यह तक संदेह भी जताया है कि अमेरिका का यह यान कभी चाँद की सतह पर उतरा ही नहीं था. अब इस मामले में रूस ने भी इस  मिशन से जुड़े तथ्‍यों की जांच करने की घोषणा कर दी है. दरअसल रूस की रोस्कोसमोस अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने हाल ही में एक बयान जारी कर कहा है कि रूस जल्द ही चांद पर एक यान और कुछ लोगों को भेजने की योजना बना रहा है जिसका मकसद यही पता लगाना होगा कि क्या अपोलो 11 कभी चाँद की सतह पर उतरा भी था. 

ख़बरें और भी 

26/11 मुंबई हमला : अमेरिका का बड़ा कदम, आरोपियों का सुराग देने वालों को देगा 50 लाख डॉलर का इनाम

विराट कोहली ने की रोहित के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

इस हॉलीवुड स्टार के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आए अनिल कपूर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -