गाजियाबाद : गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक दंपति की घर के बाथरूम में लाश मिली थी जिस पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए आगरा लैब की मदद ली है. इस मामले में अभी तक हत्या या खुदकुशी का कोई सबूत सामने नहीं आया है. शुरूआती जांच के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि बाथरूम में लगे गीजर की गैस लीक होने के बाद दम घुटने से उनकी मौत हुई है.
मामले की जांच कर रहे डॉक्टर धीरज भास्कर ने बताया कि जब उनकी टीम मौके पर पहुंची, तो वहां पर दोनों के शवों को कपड़े पहना दिए गए थे. एक बॉडी को कार में रख दिया गया था, जबकि एक बॉडी घर के दरवाजे पर रखी हुई थी. यानि इस मौत के पीछे कुछ तो ऐसा है जो अभी भी पर्दे के पीछे है. डॉक्टर का कहना है कि उस वक्त तक दोनों की लाशें ठंडी पड़ चुकी थीं, यानि मौत कम से कम दो से तीन घंटे पहले ही हो चुकी थी. हाई प्रोफाइन खूबसूरत जोड़े की मौत अब एक रहस्य बन गई है जिसकी हर एंगल से जांच की जा रही है.
घटना को लेकर कुछ गले नहीं उतरने वाली बाटे भी है जैसे - अब तक दोनों की मौत के पीछे सबसे वाजिब वजह गीजर से गैस का लीक होना बताया जा रहा है. लेकिन अहम सवाल यह है कि गैस का असर पति और पत्नी दोनों पर एक जैसा कैसे हो सकता है?. अगर फूड प्वॉइजनिंग के कारण मौत मानें तो उस परिस्थिति में पीड़ित कुछ संघर्ष करता है. लेकिन घटना स्थल पर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं. मौत से पहले दोनों ने उल्टी भी नहीं की है, इसलिए फूड प्वॉइजनिंग की संभावना भी न के बराबर ही है. दोनों की मौत एकसाथ कैसे हुई, यह सवाल भी पुलिस को परेशान किए हुए हैं.
जब बलात्कार नहीं कर पाया, तो ज़िंदा जला दिया
स्कूल के गार्ड की मौत, जांच में जुटी पुलिस