मेरठ: यूपी के मेरठ से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक घर से सांप के 40 बच्चे निकले हैं। यह दृश्य देख परिजनों के होश उड़ गए। वहीं, क्षेत्र में हड़ंकप मच गया, तत्पश्चात, वन विभाग की टीम को कॉल कर मामले की जानकारी दी गई तथा सांप के बच्चों को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया। फिर वहां लोगों ने राहत भरी सांस ली।
घटना मेरठ की सरस्वती लोक कॉलोनी की है। इस कॉलोनी के मकान नंबर सी-220 में जगजीत सिंह का परिवार रहता है। प्राप्त खबर के अनुसार, मंगलवार को जब बच्चे खेल रहे थे तभी उन्होंने छोटे-छोटे सांप को घर की निचली मंजिल पर रेंगते हुए देखा। फिर घबराए बच्चों ने इसकी खबर परिजनों को दी। जैसे ही परिजनों ने घर की दूसरी मंजिल पर जाकर देखा तो मंजर देख उनके होश उड़ गए। परिवार ने देखा कि घर में सांप के छोटे-छोटे बच्चे हैं। तत्पश्चात, परिवार में हड़कंप मच गया। खबर प्राप्त होते ही इलाके के लोग वहां जा पहुंचे। इसी बीच किसी ने मामले की खबर वन विभाग की टीम को दी।
वहीं, जानकारी प्राप्त होते ही वन विभाग के एसडीओ एवं उनकी टीम मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार, वन विभाग के दरोगा विशंभर सिंह के नेतृत्व में सांप के बच्चों को रेस्क्यू किए जाने का अभियान चलाया गया। वन विभाग की टीम के अनुसार, सांप के बच्चों की संख्या 40 थी। सांप के बच्चों की लंबाई 6 से 7 इंच थी। मंगलवार को 28 सांप और बुधवार को सांप के 12 बच्चों को पकड़कर जंगल में छुड़वा दिया गया है। वन विभाग की टीम ने मकान के आसपास और भी छानबीन की किन्तु सांप या उनके बच्चे कहीं नहीं मिले हैं। उनके अनुसार, हो सकता है कि सीवर के मार्ग से सांप के बच्चे अंदर आ गए हों।
'48 घंटों में फैसला ले लेंगे..', जयराम रमेश ने बताया- कैसे चुना जाएगा INDIA गठबंधन का PM ?
गुरु अर्जन देव को 4 दिनों तक यातनाएं देता रहा मुगल बादशाह जहांगीर..! आज शहादत दिवस पर देश कर रहा नमन