देश में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर से जल्दी निजात मिलना मुश्किल सा समझ आ रहा है। इस संकट के दौर कोविड संक्रमण के साथ-साथ एक और नई बीमारी सामने आई है, जिसका नाम है ब्लैक फंगस। हालांकि ब्लैक फंगस के केस देश के कई राज्यों में फैल रहे हैं। इतना ही नहीं ब्लैक फंगस के अतिरिक्त अब व्हाइट फंगस नाम की भी एक बीमारी फ़ैल रही है। आज केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले है।
ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले चिंताजनक- डॉ. हर्षवर्धन: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के केसों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इनपर चिंता व्यक्त कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बोलना है कि देश में ब्लैक फंगस के केस बढ़ रहे हैं और जिसकी दवा का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है।
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan holds a meeting via video conference with health ministers of 9 States & UTs to review the prevailing COVID situation & progress of vaccination drive in their respective regions pic.twitter.com/GetUt9kcYI
— ANI (@ANI) May 21, 2021
ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं- डॉ. रणदीप गुलेरिया: जंहा इस बारें में एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने ब्लैक फंगस केस पर बोला कि कोविड मरीजों में ये फंगल इंफेक्शन काफी अधिक नज़र आ रहा है। कोविड से संक्रमित मधुमेह के मरिजों में ये फंगल इंफेक्शन ज्यादा नज़र आ रहा है।
There has been an increasing trend in the fungal infection being seen in COVID patients. This was also reported to some extent during SARS outbreak. Uncontrolled diabetes with COVID can also predispose to the development of Mucormycosis: AIIMS Director Dr Guleria on Black fungus pic.twitter.com/VfceT6POFS
— ANI (@ANI) May 21, 2021
लिवर की खतरनाक बिमारी से जूझ रही लड़की के लिए सीएम योगी ने बढ़ाया मदद का हाथ
जिस यहूदी को अरबों ने पीट-पीटकर मार डाला, उसी की किडनी से बची एक अरबी महिला की जिंदगी