नई दिल्ली : अमरनाथ यात्रा की शुरुआत कल से हो चुकी है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. करीब 40000 जवान यात्रा को ध्यान में रखते हुए तैनात किए गए है. इस पर अब केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी बयान दिया है. अमरनाथ श्रद्धालुओं के स्वागत के बाद जितेंद्र सिंह ने कहा कि परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों, बाबा बर्फानी की यात्रा में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी. उन्होंने सुरक्षा को लेकर कहा कि प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं.
जितेंद्र सिंह ने अमरनाथ जी की पवित्र गुफा की यात्रा को लेकर कहा कि अमरनाथ यात्रा हम सबकी जिम्मेवारी है और इससे कभी भी समझौता नहीं होगा. डॉ जितेंद्र सिंह ने बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का फूल माला पहनकर स्वागत किया. साथ ही उन्होंने बारिश के चलते यात्रियों को छाते और टोपियां भी भेंट की.
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि लखनपुर रियासत का प्रवेशद्वार है और यहां पूरा प्रशासन बाबा के भक्तों के स्वागत के लिए पहुुंचा है. उन्होंने सुरक्षा के कड़े प्रबंध देखते हुए दावा करते हुए कहा कि यात्रा में किसी तरह की रूकावट आ नहीं सकती. उन्होंने माना कि यात्रा को सफल बनाने के लिए समाज और सरकार दोनों को भागेदारी निभाने होगी. बता दे कि अमरनाथ यात्रा दो माह बाद 26 अगस्त 2018 को समाप्त होगी. पहले जत्थे में करीब 2000 की आस-पास लोग बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं.
राम मंदिर: इकबाल अंसारी ने मोदी-योगी के काम को सराहा
साम्प्रदायिक विवादों से परेशान गांव में लगे पोस्टर देखिये जरा
ये सदा मेरा परिचय है कि मैं भारतीय अप्रवासी की बेटी हूं-निक्की हेली