आप की बैठक में मंच पर नहीं थे डाॅ. कुमार विश्वास

आप की बैठक में मंच पर नहीं थे डाॅ. कुमार विश्वास
Share:

नईदिल्ली। आम आदमी पार्टी की 6 ठी राष्ट्रीय परिषद की बैठक प्रारंभ हो गई है। इस बैठक में पार्टी के नेता पहुंचे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर जानकारी सामने आई है कि इस बैठक में पार्टी के राजस्थान प्रभारी डाॅ. कुमार विश्वास ने मंच साझा नहीं किया है। वे मंच से अलग नीचे की ओर कुर्सी पर ही बैठे। इस बैठक में अमानतुल्ला खान के न पहुंचने की जानकारी आई है।

उक्त बैठक में दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। गौरतलब है कि, यह बैठक वर्ष में एक बार होती है। इस बार इसका आयोजन दिल्ली के आउटर एरिया अलीपुर में हो रहा है। इस मामले में जानकारी सामने आई है कि, राष्ट्रीय परिषद में करीब 300 सदस्य शामिल हैं। इस बैठक में 150 सदस्यों को बुलाया गया है। इस बैठक में अमानतुल्ला खान को लेकर डाॅ. कुमार विश्वास पर की जाने वाली कार्रवाई को लेकर सदस्य चर्चारत हैं।

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा देंगे। इसके बाद प्रातः 11 बजे गोपाल राय दिल्ली में संगठन के विस्तार पर चर्चा करेंगे। प्रातः 11.30 बजे संजय सिंह देश में मौजूदा अर्थव्यवस्था, रोजगार और किसानों के हालात पर बातचीत करेंगे।

साथ ही राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ग्रुप बनाकर बैठक में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा करेंगे। राज्य में पार्टी संगठन की मौजूदा स्थिति पर प्रेजेंटेशन सौंपा जाएगा। पार्टी के नेता आशुतोष को 4.14 बजे से 4.30 बजे तक राजनीतिक प्रस्ताव रखे जाने की जवाबदारी सौंपी गई है। बैठक में बड़े पैमाने पर पार्टी सदस्य मौजूद हैं। बैठक में प्रमुख मसला डाॅ. कुमार विश्वास और अमानतुल्ला खान के विवाद को लेकर पार्टी द्वारा लिए जाने वाले निर्णय से संबंधित माना जा रहा है।

आप की बैठक में अमानतुल्ला को लेकर मचेगा हंगामा!

आप की बैठक में अमानतुल्ला को लेकर मचेगा हंगामा!

 

 

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -