बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों 2019 चुनाव के पहले पार्टी के वोट समर्थन मांगने के लिए लोगों के दर-दर भटक रहे है. अपनी इसी मुहिम के सिलसिले में शाह उत्तराखंड यात्रा पर है, जहाँ उन्होंने रविवार को रविवार को हरिद्वार में गायत्री पीठ शांतिकुंज के प्रमुख प्रणव पंड्या और भारत माता मंदिर के प्रमुख स्वामी सत्यमित्रानंद से मुलाकात की, हालाँकि शांतिकुंज से अमित शाह को बीजेपी के लिए समर्थन नहीं मिल पाया है.
बता दें, गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के अध्यक्ष डॉ प्रणव पंड्या ने अमित शाह को समर्थन की बात पर न कहकर समर्थकों से सीधे अपने विवेक से वोट देने की अपील की है. मुलाकात के शांतिकुंज ने अपनी बात में यह साफ कह दिया है कि वो बीजेपी के लिए सीधे-सीधे समर्थन का कोई भी ऐलान नहीं करेगा.
वहीं डॉ प्रणव पंड्या ने आगे अपनी बात कहते हुए कहा है कि "अमित शाह से यह मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट थी." उन्होंने आगे कहा कि जनता सब देख रही है, सरकार काम कर रही है या नहीं, यह जनता को तय करना है.' वहीं मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मोदी का ध्यान विदेश नीति पर ज्यादा है और देश नीति पर कम.