नई दिल्ली: विश्व की सबसे बड़ी पैथोलॉजी लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर वाली कंपनियों में शामिल थायरोकेयर के मैनेजमेंट डायरेक्टर डॉ. अरोकिया स्वामी वेलुमानी ने कहा है कि भारत में लगभग 18 करोड़ लोग कोरोना वायरस के प्रति इम्यून (प्रतिरक्षित) हो चुके हैं। इसका सीधा अर्थ यह है कि देश के 18 करोड़ लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता पैदा हो चुकी है।
डॉ. वेलुमानी ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि, ''53 हजार एंटीबॉडी टेस्ट करने के बाद पिनकोड के हिसाब से टेस्टिंग डाटा निकाला गया है। दो सौ से अधिक मामलों में 15 फीसदी एंटीबॉडी के मामले में पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके मतलब भारत में 18 करोड़ लोग कोरोना के खिलाफ इम्यून हो चुके हैं। यह इतनी अच्छी खबर है कि इस पर विश्वास करना मुश्किल है। उम्मीद है कि जांच किट में गलत पॉजिटिव आने की समस्या न हो।''
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की तादाद 10 लाख को पार कर गई है। मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस के 34,956 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह एक दिन संक्रमित होने वाले लोगों की सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस दौरान 687 लोगों की इस महामारी के चपेट में आने से मौत हुई है। इस तरह देश में कोरोना से 10,03,832 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना के 3,42,473 एक्टिव केस हैं।
#AntibodyTesting after 53,000 tests. Data Pincode wise, of >200 cases reported.15% positive for Abs,means 18 crs already silently, immunised in India (approx 10,000 per death). Too good to believe. Hope, kits do not have high false positives. @ICMRDELHI @MoHFW_INDIA #KeepMasked pic.twitter.com/p1oWt8Pkh1
— Dr. A. Ve lumani. (@velumania) July 17, 2020
UN में बोले पीएम मोदी- 'आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम'
HCL Tech के चेयरमैन पद से हटे शिव नाडर, बेटी रौशनी को मिली कंपनी की कमान
सोने-चांदी के दाम में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या हैं आज के भाव