लगता है ड्रेक का समय इस वक्त अच्छा नहीं चल रहा है. एक तरफ जहां यह अफवाह चल रही है कि ड्रेक और जेनिफर लोपेज के बीच में अब कुछ नहीं रहा तो दूसरी तरफ वह एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. उनके एक यूरोपियन कॉन्सर्ट के दौरान कुछ ऐसी घटना हुई जिसके बाद चारों तरफ से ड्रेक की आलोचना की जा रही है. इसको लेकर ड्रेक ने अपनी सफाई भी पेश की है.
दरअसल उन्होंने उस कॉन्सर्ट में एक मुस्लिम महिला को उसका हिजाब हटाने के लिए कहां जिसके बाद उन्हें आलोचको ने नस्लभेदी तक कह डाला. इस बारे में ड्रेक ने पूरा खुलासा करते हुए कहा कि लंदन में हुए मेरे एक शो के दौरान मैं 4 महिलाओं से बात कर रहा था उनमें से एक महिला ने जैकेट और विंटर स्कार्फ़ पहना हुआ था।
मैंने उस महिला को उसका स्कार्फ उतारने के लिए कहा क्योंकि मैं अपने फैंस से बहुत दोस्ताना तरीके से बात करता हूं और मैंने सोचा वह महिला शायद झिझक रही है इसलिए मैंने उसकी झिझक को हटाने के लिए उसे स्कार्फ खोलने के लिए बोला. ड्रेक ने कहा कि मैंने एक बार भी हिजाब शब्द का प्रयोग नहीं किया. ड्रेक ने तो अपनी बात सबके सामने रख दी है लेकिन आलोचक उनकी तुलना डोनाल्ड ट्रंप की मुस्लिम विरोधी नीति के साथ कर रहे हैं.
ये भी पढ़े
आखिर किस उलझन में फसे है ड्रेक
बिना बात के सुर्ख़ियों में आयी जेनिफर लोपेज़