अहमदाबाद: DRDO ने अहमदाबाद में गुजरात सरकार की सहायता से 900 बेड का अस्पताल मात्र आठ दिनों में बनाकर खड़ा कर दिया है. शनिवार से इस अस्पताल में कोरोना से पीड़ित मरीजों का दाखिला शुरू हो जाएगा. DRDO का देश में ये तीसरा कोविड हॉस्पिटल है. इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली और पटना में भी DRDO के कोविड हॉस्पिटल शुरू हो चुके हैं.
जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी के कन्वेनशन सेंटर में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने 'धन्वतंरी कोविड हॉस्पिटल' तैयार किया है. इसके कुल 900 बेड्स में से 150 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है. बाकी 750 बेड्स पर भी ऑक्सीजन का प्रबंध है. गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी शुक्रवार शाम को इस कोविड हॉस्पिटल का दौरा कर व्यवस्था का मुआयना करेंगे.
आपको बता दें कि सेना, पैरामिलिट्री फोर्स और राज्य सरकारों की सहायता से DRDO देश भर में कुल छह कोविड हॉस्पिटल बना रही है. इनमें से दिल्ली (450 बेड) और पटना (500 बेड) में सेवाएं आरंभ हो चुकी हैं. लखनऊ (450 बेड) और वाराणसी (750 बेड्स) में भी काम युद्धस्तर पर चल रहा है.
यूपी पुलिस ने बरामद किए 10 हज़ार नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, 4 गिरफ्तार
मुंबई में बंद हुए 54 वैक्सीन केंद्र, कारण है वैक्सीन की कमी
मायावती का ट्वीट, की कोरोना वैक्सीन का एक दाम निर्धारित करने की मांग