नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित अभिनेता आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर सोमवार को यानी कि रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का किरदार अदा रहे हैं जो कि रामलीला में माता सीता का रोल अदा करता है. वाहन फिल्म में आयुष्मान साड़ी पहने और लड़की की आवाज में बात करते हुए भी नजर आएंगे.
हाल ही में एक खासबातचीत में अभिनेता आयुष्मान खुराना द्वारा बताया गया है कि शूटिंग के दौरान सबसे मुश्किल काम क्या था ? हाल ही में अभिनेता आयुष्मान ने कहा कि, "क्योंकि वह रेडियो बैकग्राउंड से हैं तो उनके लिए लड़की की आवाज निकालना और ड्रीम गर्ल से मैच कराना कोई खास मुश्किल नहीं था. जबकि फिल्म के 25 प्रतिशत डायलॉग आयुष्मान को लड़की की आवाज में डब करने पड़े हैं और इसके लिए उन्हें खूब वॉइस मॉड्यूलेशन करना पड़ा है."
आयुष्मान ने इसे लेकर आगे बताया है कि, "सबसे बड़ी चुनौती थी सही नोट पकड़ना. एक लड़के के तौर पर मेरी एक प्राकृतिक आवाज है और इसलिए लड़की की उतनी वास्तविक आवाज निकालना कि असली लगे, यह थोड़ा मुश्किल रहा. लड़के से लड़की की और फिर लड़की से लड़के की आवाज में आना थोड़ा चुनौतीपूर्ण था. फिल्म की रिलीज की बात की जाए तो यह फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी.
बैंकॉक रवाना हुए कार्तिक, सारा को देने जा रहे बड़ा सरप्राइज
अक्षय-कुमार से लेकर शिला शेट्टी तक ये सितारे कैमरे में हुए कैद
ड्रीम गर्ल : मर्दों से बेहतर लड़कियां, ट्रेलर लांच पर बोले आयुष्मान
महिलाओं के समर्थन में उतरी प्रियंका, कहा- एक्टर साथ में काम करें तो ब्रोमांस और एक्ट्रेस करें तो...?