दूध और शहद दोनों ही हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है और अगर दोनों को मिला दिया जाय तो इसके फायदे दोगुने हो जाते है.
आइये जानते है गरम दूध में शहद मिलाकर पीने से क्या क्या फायदे होते है.
1-अगर आप तनाव में है तो आपके लिए दूध और शहद काफी फायदेमंद है. इसके लिए गर्म दूध में शहद मिलाकर पीने पीएं. जिससे आपकी तंत्रिका को शिकाओं और तंत्रिका तंत्र को आराम मिलेगा और आप तनाव से निजात पा जाएगे.
2-अगर आपको अनिद्रा की शिकायत है. तो आपको यह चीजें अच्छी नींद दिखा सकते है. इसके लिए सोने के एक घंटे पहले गर्म दूध में थोड़ा सा शहद मिलाकर पीएं. इससे आपको अच्छी नींद आएगी.
3-यह पाचन क्रिया को भी बेहतर बनाए रखता है. गर्म दूध में शहद का सेवन करना फायदेमंद होता है. जिससे आपको कभी भी कब्ज की समस्या नहीं होगी.
4-दूध में पाया जाने वाला कैल्शियम आपकी हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए फायदेमंद है. इसके लिए दूaध के साथ शहद का सेवन करें. इसका सेवन करने से हड्डियों में कोई नुकसान हुआ हो तो उसकी भी भरपाई करता रहता है.
5-यह आपके शारीरिक और मानसिक क्षमता के लिए काफी फायदेमंद है. क्षमता बढ़ने का सीधा असर हमारे काम पर पड़ता है. जोकि सकरात्मक ही होता है.
6-थकान को भगाने के लिए इससे अच्छा कुछ और हो नही सकता है. गर्म दूध और शहद पीने से शरीर में दुबारा ऊर्जा भर जाती है. गर्म दूध और इसमें शहद डालकर अपने बच्चें को स्कूल जाते समय जरुर दें. इससे उनकी दिन की शुरुआत अच्छी हो.
ये चीजे बना सकती है आपकी हड्डियों को कमजोरकैंसर की बीमारी में ना करे एप्पल जूस का सेवन