गर्मियों में मौसम में छोटे बच्चो को चिकेन पॉक्स की बीमारी होने की सम्भावना बढ़ जाती है. चिकनपॉक्स में बेरीसेला जोस्टर नाम वायरस से होता है. इसलिए गर्मियों के मौसम में घर के आसपास साफ-सफाई पर धयान देना ज़रूरी होता है. ताकि इस बीमारी के कीटाणु ना फ़ैल पाए. यह बीमारी बच्चे से लेकर हर उम्र के लोगों को हो सकती है जिनमें प्रतिरोधक क्षमता कम रहती है. वे इसकी चपेट में आ जाते हैं.
चिकेन पॉक्स के लक्षण-
सिरदर्द, बदनदर्द, बुखार, कमजोरी सहित त्वचा पर लाल-लाल फुंसियां.
1-अगर आपके घर में छोटे बच्चे है तो उनके टीकाकरण पर ख़ास धयान दे और समय समय पर उन्हें टीके लगवाए. मरीज को एंटीवायरल दवाएं दे. अपने घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें, हमेशा गर्म खाना खाये. ठन्डे खाने से परहेज रखे. और हमेशा साफ सुथरे कपड़े पहने.
2-चिकनपॉक्स के मरीज से दूरी बनाकर रहना बेहतर होता है. क्युकी यह बीमारी छूने से फैलती है इसलिए इंफेक्शन का खतरा रहता है.
3-इस बीमारी में तली भुनी चीजों की जगह में ठंडी चीजों का अधिक करना चाहिए.
4-सहजन की पत्तियों को उबाल कर उसका पानी पीने से भी इस बीमारी में आराम मिलता है.
5-इस बीमारी में मरीज के आस पास नीम की पत्तिया रखनी चाहिए. नीम के पत्तियों से कीटाणु नष्ट हो जाते है.
कैंसर को रोकने में मदद करती है चेरी
कैंसर और शुगर जैसी बीमारियों से बचाता है अदरक और गाजर का जूस