यहाँ पाए जाते है नशेड़ी तोते

यहाँ पाए जाते है नशेड़ी तोते
Share:

नशा हर किसी के लिए खतरनाक होता है। चाहे इंसान के लिए हो या फिर किसी पशु पक्षी के लिए। पशुओं को भी अगर ड्रग की आदत हो जाये और उन्हें ना मिले तो उनकी भी हालत वही होती है जो एक ड्रग एडिक्ट आदमी की होती है। यहाँ हम बात कर रहे हैं Drug-Addicted तोते की जिन्हें अफीम खाने की आदत हो गयी है।

हर दिन वो इसी टाक में रहते हैं कि कब किसान Morphin से भरे इन फसलों की फूलों को काट कर निकाल दें और तोते अपनी तालाब को मिटा ले। या तो ये कहें कि ये तोते भी नशेड़ी हो चुके हैं। ये तोते फसलों की बालियों पर झपट पड़ते हैं और उन्हें मुंह में लेकर चबाते रहते हैं। यह के किसान का कहना है कि इन्हें किसी भी तरह से भगाओ उन पर कोई असर नही होता।

तोते उनकी फसल को एक साल में करीब दस परसेंट तक चुरा लेते हैं। बता दे कि ये सिर्फ पहले राजस्थान के चितौड़गढ़ में देखने को मिलते थे, पर अब ये मध्यप्रदेश के नीमच के 40 मील के क्षेत्र में भी देखे जाते हैं। अफीम उगाने के लिए सरकार इन्हें लाइसेंस देती जिसमे उन्हें ये बताना पड़ता है कि कितनी अफीम उगाएगा।

अपने छोटे भाई संग आईपीएल का मजा लेती नजर आई सुहाना खान

महिमा चौधरी की मां ने दुनिया को कहा अलविदा

शहनाज़ ने क्यों कहा पलक तिवारी को झूठा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -