पाकिस्तानी ड्राइवर ने किया ऐसा काम कि जीत बैठा सबका दिल

पाकिस्तानी ड्राइवर ने किया ऐसा काम कि जीत बैठा सबका दिल
Share:

दुनियाभर में कई लोग हैं जो अपने-अपने ईमानदारी का परिचय दे जाते हैं और इसके लिए उन्हें खूब शाबाशी भी मिलती है. ऐसे ही कुछ किया हाल ही में एक पाकिस्तानी ड्राइवर ने. जी हाँ, यह मामला दुबई का है. जहाँ भारतीय मूल की Raechel Rose का पर्स Modassar Khadim की कैब में छूट गया और उसके बाद में कैब ड्राइवर खादिम ने पुलिस में रिपोर्ट की और रोज का पर्स वापस कर दिया. जी हाँ, आइए जानते हैं पूरा मामला.

जी दरअसल रोज ने 4 जनवरी के दिन खादिम की कैब बुक की थी और वो अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी अटेंड करने के लिए दुबई आई थीं. वहीं Sindhu Biju रोज की मां है और उन्होंने ‘गल्फ न्यूज’ को बताया कि वो टैक्सी में जा रही थीं, तभी उसकी एक दोस्त ने दूसरी टैक्सी बुक कर ली. रोज फटाफट दूसरी टैक्सी में बैठ गई और अपना पर्स पहले वाली टैक्‍सी में ही भूल गईं. रोज के पर्स में काफी कीमती कागज थे. उनका यूके का रेजीडेंट प्रूफ, दुबई की आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड्स और 1000 दिरहाम (दुबई की करंसी) करीब 20 हजार रुपये थे. वहीं कैब में खादिम ने रोज के उतरने के बाद दो राइड्स खत्म की और उसने देखा कि एक पर्स पड़ा है. खादिम ने बताया कि उसने पर्स खोला, देखा कि उसमें आईडी कार्ड है और उसमे सिर्फ उन्हें कार्ड और कैश ही दिखा. फिर खादिम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने रोज से उनका संपर्क करवाया, तब जाकर पर्स वापस किया गया. रोज के परिवार ने खादिम का शुक्रिया अदा किया है.

आज के समय में ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं जो ऐसे काम कर अपनी ईमानदारी का परिचय देते हैं.

इस डॉक्टर दादी को कभी नहीं होना है रिटायर, हर हफ्ते देखती हैं 600 मरीज

धोखे से की गई थी इन महान भारतीय राजाओं की हत्या

इस लड़की ने किया ऐसा कुछ, जिसे जानकर उड़ जाएंगे होश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -