पुलिस की तेज़ रफ़्तार गाड़ी को आपने सिर्फ अब तक फिल्मों में ही देखा होगा। खासकर हॉलीवुड की फिल्मों में देखा जाता है। लेकिन आपको बता दे कि अब ऐसी ही गाड़ी आ गयी है जो बिलकुल फिल्मों की ही तरह तेज़ रफ़्तार में चलेगी। हम बात कर रहे हैं बुगाटी वेरॉन नाम की एक लक्ज़री सुपरकार की जो बहुत ही तेज़ रफ़्तार से चलाई जाती है।
फ़िलहाल ये गाड़ी दुबई में है जो दुबई पुलिस की पैट्रोल फ्लीट में काम आ रही है। बता दे कि Bugatti Veyron को Guinness Book of World Records ने आधिकारिक तौर पर 'पुलिस सेवा में मौजूद सबसे तेज़ कार' के रूप में प्रमाणित किया है। इसे पिछले साल अप्रैल में ही ख़रीदा गया था और इसके बारे में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट पर भी दर्ज है। आपको बता दे कि सबसे तेज़ चलने वाली Hennessey Venom GT है जो पहले नम्बर पर है और दूसरे नम्बर पर है बुगाटी।
इसकी कीमत लगभग 10.5 करोड़ रुपए है जिसकी टॉप स्पीड है 407 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसका 16-सिलेंडर वाला इंजन 1,000 हॉर्सपॉवर की शक्ति पैदा करता है, और यह शून्य से 97 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 2.5 सेकंड में पकड़ सकती है और दुबई पुलिस के पास बुगाटी वेरॉन सहित अपनी 'सुपर फ्लीट' में कुल 14 सुपरकारें मौजूद हैं।
ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-
हर रोज़ दूध पिलाकर बेटी बचाती रही अपने बेबस पिता की जान, कुछ ऐसी है यह दास्तान
Video :लड़कियों को क्यों पसंद होते है अपने से बड़े मर्द?