Ducati Hypermotard 950 और MV Agusta F3 800 RC कितनी है दमदार, जानिए

Ducati Hypermotard 950 और MV Agusta F3 800 RC कितनी है दमदार, जानिए
Share:

भारतीय बाजार में Ducati Hypermotard 950 और MV Agusta F3 800 RC हाल ही में  लॉन्च हुई हैं. इन दोनों ही बाइक्स में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इनमें कॉस्मैटिक बदलाव भी किए गए हैं. इन बाइक्स में सड़क के हिसाब से कई राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिनकी मदद से लंबी यात्रा के दौरान भी राइडर को थकान महसूस नहीं होगी. आज हम आपको Ducati Hypermotard 950 और MV Agusta F3 800 RC के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके अलावा इन बाइक्स में क्या खास फीचर्स के बारे मे हम आपको बताने वाले है.

यूजर के लिए Bajaj Pulsar 180F और KTM RC 125 ABS में से कौन सी बाइक है बेहतर ?

कंपनी ने नई Hypermotard 950 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी है. 2019 Hypermotard 950 में पावर के लिए नया 937सीसी Testastretta L-twin इंजन दिया गया है. इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 114 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसका मोटर नए ज्यादा कंप्रेशन रेशियो वाले पिस्टन के साथ दिया गया है. इसके अलावा इसमें नया एगजॉस्ट, नया 53 मिलीमीटर थ्रॉटल बॉडीज और नया इंजन मैपिंग दिया गया है.2019 Ducati Hypermotard 950 SP की सीट की ऊंचाई को बढ़ाया गया है. स्टैंडर्ड मॉडल में इसकी सीट की ऊंचाई 870 मिलीमीटर थी, जो SP वेरिएंट में बढ़कर 890 मिलीमीटर हो गई है. इस बाइक में मल्टीपल राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. इनमें Sport, Touring और Urban शामिल हैं.

eBikeGo ने इलेक्ट्रीक बाइक बनाने के लिए इस कंपनी से किया समझौता

इसके अलावा बात करें MV Agusta F3 800 RC की कीमत की तो कंपनी ने बाइक को 21.99 लाख रु मे ब्रिकी के लिए तय की है. MV Agusta F3 800 RC में 798 cc इन-लाइन, 3 मोटर दी गई है, जो 13,250 rpm पर 151 bhp की पावर और 10,600 rpm पर 88 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. MV Agusta F3 800 RC की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे है.F3 800 RC में राइडर-असिस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे चार राइडिंग मोड्स, 8-स्टेप ट्रैक्शन कंट्रोल और Bosch ABS के साथ रियर व्हील लिफ्ट मिटिगेशन दिया गया है.F3 800 वाले ही फ्रंट में Brembo monobloc 4-piston कैपिलर्स दिए हैं और रियर में एक Brembo two-piston कैपिलर दिया है.F3 800 RC में 43 mm Marzocchi USDs अप फ्रंट के साथ रियर में फुली एडजस्टेबल Sachs मोनोशॉक दिए हैं.

पिछले सप्ताह इन बाइक्स ने बटौरी सबसे ज्यादा सुर्खियां

इस 'वाइपर' वाले हेलमेट से, बारिश में टू-व्हीलर चलाने में नहीं होगी दिक्कत

Jawa बाइक्स लवर्स इस महीने से खरीद पाएंगे डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकिल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -