भारत में Ducati Multistrada 1260 Enduro हुई लॉन्च, ये है अन्य फीचर

भारत में Ducati Multistrada 1260 Enduro हुई लॉन्च, ये है अन्य फीचर
Share:

भारत में Ducati Multistrada 1260 Enduro लॉन्च हो गई है. Ducati India ने अपनी एडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकिल के ऑफ-रोड वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये रखी है. नई Ducati Multistrada 1260 Enduro में नया इंजन के साथ नए फीचर्स और नया इलेक्ट्रॉनिक सूट दिया है. भारतीय बाजार में Ducati Multistrada 1260 Enduro का सीधा मुकाबला BMW R 1250 GS और Triumph Tiger 1200 XCx से होगा. इसमें बेहतर राइडिंग को लेकर कई फीचर्स मिलते हैं. भारत में यह दो कलर वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है। इनमें रेड और सैंड कलर शामिल है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

OnePlus 7 Pro से सस्ती है बजाज की ये बाइक

कंपनी ने पावर के लिए नई Multistrada 1260 Enduro में  1,262 सीसी Testastretta DVT (Ducati Variable Timing) इंजन दिया गया है. इसका इंजन 9,500 आरपीएम पर 156 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,500 आरपीएम पर 127 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. स्टैंडर्ड Ducati Multistrada 1260 के मुकाबले Multistrada 1260 के फ्रंट में 19-इंच का वायर-स्पोक व्हील और रियर में 17-इंच का व्हील दिया है. नई Multistrada 1260 Enduro राइड बाई वायर (Ride By Wire) और चार राइडिंग मोड्स के साथ आती है. इन ड्राइविंग मोड्स में Sport, Touring, Urban और Enduro शामिल है.

क्या Honda CB Unicorn 160 होगी बंद, ये है रिपोर्ट

प्राप्त जानकारी के लिए बता दे कि इसमें 30-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जो एक बार फुल करने पर 450 किलोमीटर का रेज देता है. नई Ducati Multistrada 1260 Enduro की बुकिंग शुरू हो चुकी है. ग्राहक इसे Delhi-NCR, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्ची, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद के डीलरशिप्स पर जाकर बुक कर सकते हैं. इसमें 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) का नया और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक पैकेज दिया है. जो Bosch कॉर्नरिंग ABS, Ducati कॉर्नरिंग लाइट्स और Ducati Wheelie Control को कंट्रोल करता है. नई Multistrada 1260 Enduro के Ducati Red वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है. साथ ही, इसके Sand वेरिएंट की कीमत 20.23 लाख रुपये है.

'हीरो होंडा' की इन बाइक को आप नही भूल पाएंगे

अगले महीने Bajaj Pulsar NS 125 हो सकती है लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन

इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक की रफ्तार है 200 km

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -