बाइक इटली की सुपरबाइक निर्माता डुकाती ने सुपरस्पोर्ट्स बाइक पैनिगेल वी4 को पेश किया है। खबर है कि पैनिगेल को 2018 में होने वाले डुकाती के सुपर वर्ल्ड बाइक चैंपियनशिप में उतारा जाएगा। 1299 पैनिगेल बेड़े की फ्लैगशिप मटरसाइकिल के साथ ही सुपरलेगेरा सबसे शक्तिशाली एल-ट्विन पावर्ड बाइक होने का खिताब भी रखती है।
इजन की बात करें तो बाइक में मोटोजीपी डिस्मैटोसी के 1000 सीसी का वी4 इंजन दिया गया है। इसकी कीमत भी सुजुकी हायाबूसा से 4 गुना अधिक है। सुजुकी हायाबूसा 1340 सीसी इजंन की क्षमता वाली है औऱ इसकी कीमत 15 लाख रुपए है, जब कि पैनिगेल की अनुमानित कीमत 62 लाख तक हो सकती है।
भारत समेत कई देशों में यह बाइक नहीं बेची गई, क्यों कि यह यूरो4 और बीएस 4 जैसे उत्सर्जन मानकों का पालन नहीं करती है। कंपनी ने अमेरिका के लैंगुआ में इसे पेश किया है, क्यों कि वहां उत्सर्जन के मानदंड इतने कठोर नहीं है।