विश्व का अपनी तरह का पहला शतरंज ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट ओस्लो स्पोर्ट्स कप अब अपने लास्ट स्टेज पर पहुँच गया है । छठे राउंड मे 12 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे इंडिया के आर प्रग्गानंधा को पोलैंड के वर्ल्डकप विजेता यान डुड़ा से हार को झेलना पड़ गया है, अपने अधिकतर सभी मुक़ाबले एकतरफा जीतने वाले प्रग्गानंधा को यान डुड़ा से 2.5-0.5 की एकतरफा हार का सामना करना पड़ चुका है।
वर्ल्ड चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें इस राउंड मे पिछले राउंड की हार को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की और उन्होने कनाडा के एरिक हेनसेन को 2.5-0.5 से पराजित करते हुए ना सिर्फ 12 अंक बना लिए बल्कि बेहतर टाईब्रेक के आधार पर प्रग्गानंधा को दूसरे स्थान पर सरकाते हुए खुद शीर्ष पर काबिज हो चुके है।
हालांकि समान अंको के चलते लास्ट राउंड मे अभी भी दोनों ख़िताबी दावेदार है , प्रग्गानंधा को 7वे राउंड मे नीदरलैंड के अनीश गिरि से तो कार्लसन को अजरबैजान के शकरियार ममेद्यारोव से बाजी खेलना पड़ गया। 7वे राउंड मे वियतनाम के ले कुयांग लिम नें अनीश गिरि को 2.5-0.5 से तो ममेद्यारोव नें नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट को 3.5-2.5 से पराजित कर दिया है।
ईस्ट बंगाल ने स्पेनिश डिफेंडर गोंजालेस के साथ किया एग्रीमेंट
विवादित टेनिस प्लेयर Nick Kyrgios ने गर्लफ्रेंड संग रचाई सगाई
GT Vs SRH: एक टीम हारी और दूसरी जीती, लेकिन दोनों टीमों में दिखी खुशी, जानिए क्यों ?