कोलकाता : पश्चिम बंगाल में वैसे भी दुर्गा उत्सव की धूम ज्यादा रहती है वहीं यहां दुर्गा मूर्तियों का भी विभिन्न स्वरूप देखने को मिलता है। कोलकाता में संभवतः ऐसी पहली बार होगा जब किसी स्थान पर बर्फ की दुर्गा मूर्ति को स्थापित किया गया है। कोलकाता के राजरहाट के स्नो पार्क में बर्फ से निर्मित दुर्गा मूर्ति को स्थापित है, जो न केवल लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है वहीं इसे देखने के लिये लोगों को टिकट भी लेना पड़ती है।
बावजूद इसके लोगों का तांता स्नो पार्क में लगा हुआ है। कोलकाता में नवरात्रि के अवसर पर स्थान-स्थान पर पांडाल बने हुये है, जहां शाम होते ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। राजारहाट स्थित स्नो पार्क में पूरा का पूरा पांडाल बर्फ से बनाया गया है और यहां का तापमान भी माइनस 6 डिग्री है। दुर्गा मूर्ति के साथ ही लक्ष्मी, गणेश, कार्तिकेय और सरस्वती की भी आकर्षक मूर्तियां पांडाल में स्थापित की गई है।
बताया गया है कि बर्फ की दुर्गा मूर्ति के दर्शन हेतु 400 से 500 रूपये तक की टिकट रखी गई है और इसके लिये भी लोगों की कतार लगी हुई है क्योंकि हर कोई बर्फ के पांडाल में बर्फ से निर्मित दुर्गा की मूर्ति के दर्शन करना चाहता है। यहां सुबह 11 से रात 9 बजे तक देवी दुर्गा के दर्शन लाभ लिये जा सकते है।