खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगा मुगलकालीन खजाना, लिखा था ये नाम

खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगा मुगलकालीन खजाना, लिखा था ये नाम
Share:

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में खेत में खुदाई के चलते चांदी के सिक्कों से भरी एक गुल्लक मिलने का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में हंगामा मचा दिया है। प्राप्त हुई गुल्लक में चांदी के सिक्के मुगलकालीन बताए जा रहे हैं, जिन पर शाहजहां एवं मोहम्मद शाह के नाम और हिजरी सन् 1035 लिखा है। गुल्लक में कुल 49 चांदी के सिक्के पाए गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया है तथा पुरातत्व विभाग को खबर दे दी है। अब पुरातत्व विभाग की टीम जब इन सिक्कों की जांच करेगी, तभी यह पता चल सकेगा कि ये किस काल के हैं।

सहारनपुर के चौबारा गांव के मोबिन ने अपने खेत को समतल करने के लिए खुदाई का काम आरम्भ करवाया था। इस काम के लिए उसने जीशान को ठेका दिया था। जीशान एवं उसके साथ काम कर रहे मजदूर जब मिट्टी हटा रहे थे, तभी उन्हें गुल्लक दिखाई दी। जब उन्होंने इसे बाहर निकाला, तो अंदर चांदी के सिक्के मिले। सिक्कों की गिनती करने पर पता चला कि कुल 49 सिक्के हैं। सिक्के देखकर मजदूरों के मन में लालच आ गया तथा वे इसे आपस में बांटने की योजना बनाने लगे।

हालांकि, जीशान ने मजदूरों को ऐसा करने से मना कर दिया तथा इसकी खबर खेत के मालिक एवं पुलिस को दी। खबर प्राप्त होने के पश्चात् पुलिस मौके पर पहुंची तथा सभी सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही, पुरातत्व विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। जल्द ही पुरातत्व विभाग की टीम इन सिक्कों की जांच करेगी, जिससे यह पता चलेगा कि ये सिक्के किस काल के हैं। कुछ लोगों ने सिक्कों को देखकर देखा कि उन पर फारसी भाषा में मोहम्मद शाह तथा शाहजहां के नाम लिखे हुए हैं।

500 साल बाद पहली दिवाली, जब प्रभु रामलला अपने घर में विराजमान- पीएम मोदी

मोमोज खाने से 15 लोग हुए बीमार, 1 की मौत

शराबबंदी वाले बिहार में इंस्पेक्टर के घर मिली 22 बोतल विदेशी दारु, फरार हुए अफसर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -