वडोदरा: स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ भारत के दौरे पर हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ आज गुजरात के वडोदरा में पहुंचकर एक रोड शो किया। इस के चलते प्रधानमंत्री मोदी एवं राष्ट्रपति सांचेज़ को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। लोग प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे। इसी बीच, एक दिव्यांग लड़की ने उन्हें अपने हाथों से बनाई हुई एक तस्वीर भेंट की।
सोशल मीडिया पर रोड शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दिव्यांग लड़की प्रधानमंत्री मोदी एवं राष्ट्रपति सांचेज़ को अपनी तस्वीर देती है। दोनों नेता गाड़ी से उतरकर लड़की का धन्यवाद करने के लिए उसके पास जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी एवं राष्ट्रपति सांचेज़ लड़की से हाथ मिलाते हैं, जिससे वह बेहद खुश दिखाई देती है। लड़की ने कहा कि पहले उन्होंने स्केच बनाए तथा फिर नीचे आए। दोनों ने उससे हाथ मिलाया और बातचीत की। उन्होंने उसे धन्यवाद कहा, जिससे वह बहुत खुश हुई। उन्होंने उससे उसका नाम और वह कहां से है, यह भी पूछा। प्रधानमंत्री मोदी ने उसका परिचय स्पेन के राष्ट्रपति से भी कराया। उसने बताया कि जब उसे पता चला कि राष्ट्रपति वडोदरा आ रहे हैं, तो उसने चार दिन में तस्वीर तैयार की।
#WATCH | A specially-abled girl presented portraits of PM Narendra Modi and President of the Government of Spain, Pedro Sanchez during their roadshow in Gujarat's Vadodara earlier today. pic.twitter.com/22Jw7lKimu
— ANI (@ANI) October 28, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने वडोदरा में राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत एवं स्पेन अपने रिश्तों को नई दिशा दे रहे हैं। C-295 प्रोजेक्ट के तहत कुल 56 एयरक्राफ्ट तैयार किए जाने हैं। इनमें से 16 विमानों की डिलीवरी स्पेन की एयरोस्पेस कंपनी एयरबस कर रही है, जबकि बाकी 40 एयरक्राफ्ट भारत में तैयार किए जाएंगे। इन 40 विमानों को तैयार करने की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड को दी गई है।
‘भाई का फोन नहीं उठाकर बड़ी गलती कर दी’, पप्पू यादव को लॉरेंस-गैंग की धमकी
'सिर्फ रोहिंग्या मुस्लिम करते हैं घुसपैठ, बांग्लादेशी हिन्दू नहीं..', CM सरमा बोले-138 को पकड़ा
यूपी उपचुनाव को लेकर BJP-RSS हुए एक्टिव, मुस्लिमों तक भी पहुँचने का प्लान