चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की चर्चा चारो तरफ हो रही है। भाजपा ने जेजेपी के समर्थन से राज्य में सरकार का गठन किया है। वहीं, सोमवार को एक बार फिर जेजेपी नेता नैना चौटाला और उनके उपमुख्यमंत्री बेटे दुष्यंत चौटाला सुर्खियों में रहे ।
दरअसल मां-बेटे ने हरियाणा विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करते ही इतिहास रच दिया। ऐसा पहली बार हुआ है कि हरियाणा विधानसभा में किसी मां और बेटे ने विधायक की शपथ ग्रहण की हैं । इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए दुष्यंत के पिता और पूर्व सांसद अजय चौटाला विधानसभा की वीआईपी गैलरी में उपस्थित थे।
शिक्षक भर्ती घोटाले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे अजय चौटाला इन दिनों फर्लो पर बहार आए हुए हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद जिले की उचाना कलां सीट से MLA हैं। वहीं, उनकी मां नैना चौटाला चरखी-दादरी जिले की बाढ़ड़ा सीट से विधायक चुनी गई हैं।
इमरान खान से इस्तीफे की मांग पर बोले रेल मंत्री शेख रशीद, कहा- भारत की भाषा बोल रहा विपक्ष
ऑड-ईवन में VIP को मिली छूट, रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया पर लगाई नेताओं की क्लास