Dussehra 2019: विजयादशमी के मौके पर ऐसे शेयर करें अपने दोस्तों को हैप्पी दशहरा विश

Dussehra 2019: विजयादशमी के मौके पर ऐसे शेयर करें अपने दोस्तों को हैप्पी दशहरा विश
Share:

1- आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं ।
आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत-बहुत शुभ-कामनायें.

2- होती जीत सत्य की और असत्य की हार,
यही सन्देश देता है दशहरा का त्यौहार।।

3- हम भी राम बनें और रखें मर्यादा और मान,
सत्य और सत्कर्म से जीत ले सारा जहान।।

4- एक रावण की खातिर तूने त्रेतायुग में अवतार लिया,
कलयुग में लाखों रावण हैं, कभी ना तूने सार लिया।।

5- बुराइयों का नाश हो.. सब का विकास हो। 

6- मोहल्ले से दस रावण, और बीस मेघनाथ वापस आ रहे थे,
बहुत हसी आयी जब वह बोले की दशहरा जला के आ रहे हैं।

7- ह्रदय से रावण जैसी बुराई का नाश हो,
और प्रभु श्रीराम का वहाँ पर वास हो|

8- जैसे राम जी ने रावण को मारा करके लड़ाई,
वैसे आप भी मारे अपने अंदर के छुपे बुराई

9- खुश हो गया मन, जब देखा रावण दहन,
कब जलेंगे भीतरी रावण, पूछे हैं ये मन।।

10- दशहरा का तात्पर्य, सदा सत्य की जीत
गढ़ टूटेगा झूठ का करें सत्य से प्रीत
सच्चाई की राह पर लाख बिछे हों शूल
बिना रुके चलते रहें शूल बनेंगे फूल

एक ऋषि का पुत्र होकर भी रावण बना था असुरों का राजा, यह था असली नाम

दशहरा: ये थे रावण के 7 सपने जो कभी पूरे नहीं हो पाए

दशहरा 2019 : श्री राम करने वाले थे अपना एक नेत्र मां को अर्पण, फिर हुआ कुछ ऐसा

40 फ़ीट की जूती और 24 फ़ीट की मूछें, ये है देश का सबसे बड़ा रावण

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -