नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी 20 जून को अमेरिका पहुँचने वाले हैं. उनकी यात्रा से पहले ही अमेरिका में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अमेरिकी कांग्रेस के बाहर दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे हैं. अमेरिकी सांसद पीएम मोदी के आगमन को लेकर बेहद उत्साहित संदेश दे रहे हैं. कई सांसदों ने कहा है कि ये भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. अमेरिका में बड़ी तादाद में भारतीय रहते हैं. वो भी प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए अभी से प्रतीक्षा कर रहे हैं.
Jai Hind !! And God Bless America !!
— India in USA (@IndianEmbassyUS) June 17, 2023
I look forward to hearing from Prime Minister @narendramodi during our Joint Meeting of #Congress on his vision for #India, relationship with the #USA and our shared work together to advance #Peace #Prosperity #DemocraticValues & #Stability… pic.twitter.com/H8b3tWdOBF
वहीं, अमेरिकी लीडर ग्रेगरी मीक्स ने जय हिंद कहते हुए अपना संबोधन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी यात्रा को लेकर वो बेहद खुश हैं और बेसब्री से उनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं. ग्रेगरी मीक्स ने कहा कि अमेरिकी संसद में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर वो बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि संयुक्त बैठक के दौरान भारत के विजन और अमेरिका के साथ संबंधों, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और लोकतांत्रिक मूल्यों और स्थिरता को आगे बढ़ाने के जैसे मामलों पर मंथन होगा. अमेरिका में जबरदस्त उत्साह है. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. पीएम मोदी अमेरिका में ही इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Looking forward to the arrival of Prime Minister Modi in Washington DC next week.
— Congressman Greg Landsman (@RepGregLandsman) June 16, 2023
India is a key partner in our efforts to strengthen democracy in the U.S. and around the world. @IndiainNewYork pic.twitter.com/3ptzn5YgU5
अमेरिकी सांसद ग्रेग लैंड्समैन ने भी प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी यात्रा को लेकर एक संदेश भेजा है. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी के आगमन का इंतज़ार कर रहे हैं. अमेरिका और पूरे विश्व में लोकतंत्र को मजबूत करने के हमारे प्रयासों में भारत एक बेहद अहम भागीदार है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का ये ऐतिहासिक दौरे हमारे आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है. अमेरिकी सांसद ट्रॉय ए कार्टर ने प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा को लेकर कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच बेहद महत्वपूर्ण जैसे हेल्थ, टेक्नॉलिजी और डेवलपमेंट जैसे कई क्षेत्रों में संबंध हैं. हम एक दूसरे के सहयोगी हैं. मुझे खुशी है कि जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका में आमंत्रित किया है. मैं कांग्रेस में पीएम के संबोधन को सुनने के लिए बहुत उत्सुक हूं.
'1300 सालों से किसी सरकार ने मुस्लिम पर्सनल लॉ को नहीं छेड़ा..', एक देश एक कानून पर बोले मौलाना मदनी
'भटक गए थे, अब समझ में आया..', 3 परिवारों के सभी लोगों ने सनातन धर्म में की घर वापसी