कान साफ करने के लिए अक्सर हमलोग ईयर बड्स का इस्तेमाल करते है.पर शायद आपको पता न हो की ईयर बड्स हमारे कान को कितना नुक्सान पंहुचा सकते है.हमे ऐसा लगता है कि इससे कानों की सफाई अच्छे तरीके से हो जाएगी लेकिन हम आपको बता दें कि अगर आप भी अपने कानों के साथ ऐसा ही कुछ कर रहे हैं तो यह बहुत गलत तरीका है.
आइए जानें क्या-क्या हो सकते हैं इसके नुकसान
1-इयर बड को रोजाना इस्तेमाल से कान के अंदर की स्किन भी छिल सकती है. इससे कानों की सुनने की क्षमता पर भी असर पड़ता है.
2-कान के अंदर चिकनाहट कान के पर्दें तक किसी भी तरह की मैल पहुंचने नहीं देती. जब इयर बड से कान साफ करते हैं तो यह चिकनाई भी साफ हो जाती है. जिससे धुल मिट्टी जल्दी कानों के अंदर तक पहुंच जाती है.
3-कान के अंदर पर्दे का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. अलग गलती से कान के ज्यादा अंदर तक बड चला जाए तो नुकसान हो सकता है.
4-गंदी इयर बड के इस्तेमाल से कानों के अंदर संक्रमण भी हो सकता है.
5-इयर बड से कान साफ करने से मैल बाहक निकलने की बजाय अंदर चली जाती है. जिससे कानों के नाजुक पर्दे को नुकसान पहुंच सकता है. इससे सुनने में भी परेशानी हो सकती है.
कुछ ऐसे आहार जो दिलाएंगे मुहासों से छुटकारा