इंदौर/ब्यूरो। विभिन्न शहरों से ट्रैक्टर चुराने वाले गिरफ्तार चार बदमाशों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आठ से ज्यादा चोरी कुबूल चुके इस गिरोह ने नए-पुराने ट्रैक्टर के पूर्जे-पूर्जे कर बेचे हैं।
पुलिस ने दो कबाड़ियों को भी आरोपि बनाया है जो चोरी का माल खरीदते थे। इनसे इंजन, गियर और टायर बरामद कर लिए हैं। क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों आष्टा के ऐसे गिरोह को पकड़ा था जो इंदौर से ट्रैक्टर चुरा रहा था। इस गिरोह में समीर पुत्र अंसार शाह, साजिद पुत्र शेख अनीश, पप्पू पुत्र कम्मू खान और हलीम पुत्र बाबू खान हैं।
आरोपितों ने बताया कि वे पहले ट्रैक्टरों की रैकी कर लेते थे। जगह की कमी के कारण अक्सर लोग निवास स्थल से काफी दूर ट्रैक्टर खड़ा करते हैं। वह इसका फायदा उठाते थे। रात में मौका मिलते ही ट्रैक्टर चुरा कर ले जाते थे। चोरी के ट्रैक्टर को कबाड़ियों को बेच देते थे। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बदमाशों ने आठ वारदातें कुबूल की हैं। आरोपितो से विजय नगर पुलिस पूछताछ कर रही है।
एमपीएल इंडियन चेस टूर में विदित ने अपने नाम की एक और बढ़त
1 मिनट में हार्ट अटैक रोक सकती है लाल मिर्च, जानिए ये चमत्कारी उपाय