शेयर मार्केट में उतार- चढ़ाव का दौर जारी है. बाज़ार इससे कब मुक्त होगा कुछ कहा नहीं जा सकता.कारोबारी इसे लेकर चिंतित हैं. कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सेंसेक्स में सुबह तेजी बनी रही लेकिन कारोबार बंद होने से पहले बाजार का रुख ऐसे पलटा कि सेंसेक्स में गिरावट का नज़ारा दिखाई देने लगा.
सप्ताह के चौथे दिन दिन आज गुरुवार को शेयर मार्केट में फिर तेजी का रुख दिखाई दिया. सुबह 10 :22 बजे सेंसेक्स 102 अंकों की तेजी के साथ 31936 पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ़्टी में भी तेजी देखी गई.निफ़्टी 34अंकों की तेजी के साथ 10019 पर कारोबार कर रहा है.
इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी का रुख दिखाई दिया.बीएसई 102 अंकों की तेजी के साथ 31936 पर कारोबार कर रहा है ,वहीँ एनएसई 34अंकों की तेजी के साथ 10019पर कारोबार कर रहा है
यह भी देखें
आर्थिक सलाहकार परिषद की पहली बैठक आज
आईआरसीटीसी ने शुरू की विदेश यात्रा की बुकिंग