नई दिल्ली : अभी-अभी खबर मिली है की बुधवार यानी की 31 जनवरी को दोपहर 12:40 बजे दिल्ली NCR में भूकंप के झटके महसूस किये गए. जानकारी के अनुसार भूंकप के यह झटके पूरे उत्तरी भारत में महसूस किये गए हैं.
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गयी है. हालाँकि अभी तक इसके केंद्र का पता नहीं चल पाया है वहीँ बताया जा रहा है कि दिल्ली NCR के अलावा पंजाब और जम्मू में भी इसके तेज़ झटके महसूस किये गए हैं. वहीँ सोशल मीडिया पर भूकम्प की खबर तेज़ी से फेल रही है. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके और भी कई देशो में महसूस किये गए हैं.
पकिस्तान और अफगानिस्तान में भी भूंकप के झटके महसूस किये गए. 6.2 तीव्रता वाले इस भूकंप अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है. अभी तक इस भूकंप के चलते किसी के भी हताहत होने की या किसी जान-माल की क्षति की कोई भी खबर नहीं आई है. भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने अपने घरों से बाहर सड़कों पर आ गए. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इसके पहले अमेरिका के अलास्का तट पर 8.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके चलते सुनामी की चेतावनी जारी की गयी थी.
Earthquake tremor in Delhi NCR #earthquake pic.twitter.com/5iBYg3yPBz
— Kumar Kunal (@KumarKunalmedia) January 31, 2018
अलास्का तट पर 8.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी
असम और बिहार सहित अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके हुए महसूस