नई दिल्ली : मौसम की बदलती करवट के बीच आज कुछ समय पहले राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इन झटकों से फ़िलहाल किसी प्रकार की कोई हानि की खबर तो नहीं हैं. लेकिन ख़बरों की माने तो भूकंप के इन झटकों ने दिल्ली-एनसीआर को पूरी तरह हिला कर रख दिया हैं. ये झटके आज सोपहर करीब 3 बजकर 37 मिनट पर महसूस किए गए हैं. फ़िलहाल झटकों के आने के बाद इस समय दिल्ली-एनसीआर में लोग दहशत में हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि ये झटके मामूली थे, और इनसे किसी भी प्रकार की हानि दिल्ली-एनसीआर की जनता को नहीं झेलनी पड़ेगी. ख़बरों के मुताबिक, भूकंप के झटके काफी हल्के थे.
Earthquake of magnitude 4.0 hit Sonipat in Haryana at 3:37 pm, tremors were felt in adjoining areas of Delhi NCR https://t.co/vZVf9sHv3Q
— ANI (@ANI) July 1, 2018
दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के झटकों का केंद्र हरियाणा का सोनीपत बताया जा रहा हैं. जब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी गई तो वह 4.0 निकली. बहहू-वैज्ञानिकों से प्राप्त ख़बर के मुताबिक़, रविवार की शाम 3.37 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. फ़िलहाल डेढ़ घंटे के लंबे इन्तजार के बाद अब इस समय दिल्ली-एनसीआर में शांति का माहौल हैं. भूकंप के कितने झटके आए और ये झटके कितनी देर तक महूस किए गए इस समबन्ध में भी फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी हैं.
उत्तराखंड: 100 मीटर खाई में गिरी बस, 46 लोगों की मौत
दिल्ली: 11 लोगों की मौत के बाद दिल्ली के सीएम पहुंचे घटनास्थल