जम्मू कश्मीर के डोडा में महसूस हुए भूकंप के झटके, डर के मारे घरों से बाहर भागे लोग

जम्मू कश्मीर के डोडा में महसूस हुए भूकंप के झटके, डर के मारे घरों से बाहर भागे लोग
Share:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इलाके में दोपहर तीन बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता दर्ज की गई है. यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की तरफ से दी गई है.  झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.

बता दें कि बीते दिन देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.4 दर्ज की गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की तरफ से बताया गया था कि भूकंप के झटके रात 9:54 बजे आए थे. भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण लोगों को धरती कांपने का अधिक अहसास नहीं हुआ.

बताया जाता है कि पृथ्वी कई लेयर में बंटी हुईं है और जमीन के नीचे कई किस्म की प्लेट पाई जाती हैं, जो कि आपस में फंसी रहती हैं. हालांकि कई दफा ये प्लेट्स खिसक जाती है, जिसके कारण भूकंप के झटके महसूस होते हैं. कई बार इससे अधिक कंपन भी होता है और तीव्रता बढ़ जाती है. भारत में भूकंप पृथ्वी के अंदरर की परतों में होने वाली भोगौलिक हलचल के आधार पर कुछ जोन तय किए गए हैं. इन संभावनाओं के आधार पर भारत को 5 जोन में विभाजित किया गया है, जो बताता है कि भारत में कहां सबसे अधिक भूकंप आने का खतरा रहता है. इसमें जोन-5 में सबसे ज्यादा भूकंप आने की आशंका रहती है और 4 में उससे कम, 3 उससे कम होती है.

न्यायाधीश एस रामकृष्ण को दी गई धमकी को लेकर टीडीपी नेताओं ने की जांच की मांग

आरबीआई ने बिटकॉइन निवेशकों को दी राहत

अदार पूनावाला ने मैग्मा फिनकॉर्प के अध्यक्ष के रूप में संभाला पद

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -