शिमला : आज करीब दो बजे के आस-पास हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है. भूकंप के दौरान किसी के हताहत होने के खबर तो नहीं है हालांकि झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए थे. भूकंप के झटके करीब 1 बजकर 42 मिनट पर महसूस किए गए है. कांगड़ा के लोगों को झटकों ने पूरी तरह से सदमे में ला दिया हैं. वहां लोग अभी तक सहमे हुए नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि जून से लेकर अब तक हिमाचल प्रदेश में करीब 4 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जहां तीन बार भूकंप के झटके तो जून माह में ही आ गए थे. राज्य के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है और अब भूकंप के झटकों ने लोगों की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है.
भूकंप के झटकों से दहल उठी दिल्ली
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आज भारी बारिश हुई. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि भूकंप के झटके इस कारण महसूस किए गए हैं. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक़, सोलन, बिलासपुर और मंडी जिलों में बारिश से हालात काफी बदतर है.
ख़बरें और भी...