मनीला: दिन व दिन बढ़ती जा रहा रही आपदाओं और महामारी की मार से आज पूरा का पूरा मानवीय जीवन प्रभावित हो रहा है. हर दिन कोई न कोई इसका शिकार हो जाता है और अपनी जान से हाथ धो देता है. वहीं बीते कई दिनों से लगातार दुनिया भर के कई कोनों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है. जिसके बाद से ही स्थिति और भी नाज़ुक होती जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार फिलीपींस में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं. साउथ फिलीपींस में मैगुइंडानाओ प्रांत में 6.4 तीव्रता के साथ इन झटकों ने लोगों में दर पैदा कर दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी एंड ज्वालामुखी (फिवोलकस) ने बताया कि भूकंप रात 1.08 बजे आया था.
इस बात का पता चला है कि जिसका केंद्र कॉटाबेटो सिटी से लगभग 13 किमी दक्षिण पूर्व में 543 किलोमीटर की गहराई पर था. फिलहाल इस भूकंप से अभी किसी भी प्रकार का कोई भी जान माल का नुकसान होने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है.
उइगर महिलाओं पर चाइना की ज्यादती, हान पुरुषों से करवा रहा शादी
ईरान में बम धमाके की साजिस रचने वाला नेता हुआ गिरफ्तार
रिश्ते बिगाड़ने पर तुला नेपाल, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भेजेगा विवादित नक्शा