Jan 30 2016 12:56 PM
हांगकांग : पूर्वी रूस में आज 7.0 तीव्रता का तीव्र भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGC) के अनुसार, भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात 3 बजकर 25 मिनट पर आया. भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जान व माल के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है.
सुनामी का खतरा नहीं-
राष्ट्रीय एवं प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्रों ने बताया कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है. भूकम्प का केंद्र रूस के पूर्वोत्तर में स्थित येलीजोवो शहर से करीब 95 किलोमीटर दुरी पर था .भूकम्प 160 किलोमीटर गहराई पर था.
यह भूकंप प्रशांत महासागर के निकट ‘रिंग ऑफ फायर’ के नजदीक के एक इलाके में आया है जहां अकसर भूकंप आते रहते हैं और ज्वालामुखी फटने का खतरा भी बना ही रहता है.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED