मुंबई में एक बार फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता

मुंबई में एक बार फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक में दो दिन पहले लगातार दो बार आए भूकंप के झटके आए. अब उसके बाद आज एक बार फिर से मुंबई में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. जी दरअसल मुंबई में आज करीब 3.5 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र का कहना है कि मुंबई से करीब 102 किलोमीटर की दूरी पर यह झटके महसूस हुए हैं. वैसे अब तक इन झटकों से किसी तरह के जानमाल के नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

आप सभी को हम यह भी बता दें कि महाराष्ट्र के नासिक में दो दिन पहले एक के बाद एक दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. वहीं उससे पहले अगस्त के महीने में भी ऐसे ही भूकंप के झटके महसूस होने की खबर आई थी. जी दरअसल राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र का कहना है कि नासिक में आए भूकंप की तीव्रता 4.0 और 3.6 मांपी गई थी. अब आज सुबह मुंबई में आए भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है. आप सभी जानते ही होंगे कि बीते 6 महीनों में देश में अलग-अलग हिस्सों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. इससे पहले बीते महीने में ही महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे.

जी दरअसल उस समय पालघर में 2.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके आए थे लेकिन अच्छी खबर यह थी कि उससे किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ था. वहीं अब इस समय महाराष्ट्र और इसके आसपास के इलाकों में अक्सर आ रहे भूकंप की झटकों ने वैज्ञानिकों को भी परेशानी में डाला हुआ है.

रिया संग मीडियाकर्मियों की धक्का-मुक्की को इस एक्टर ने बताया शर्मनाक

फेक फॉलोअर्स मामले में हनी सिंह ने कही यह बात

मलाइका को कोरोना होते ही इंडियाज बेस्ट डांसर के मेकर्स ने लिया यह फैसला

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -