अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ा तनाव, ईरान ने बैलेस्टिक मिसाइल राद-500 को दिखाया

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ा तनाव, ईरान ने बैलेस्टिक मिसाइल राद-500 को दिखाया
Share:

तेहरान: अमेरिका के साथ बढ़े तनाव के बीच ईरान ने बीते रविवार यानी 9 फरवरी 2020 को कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल राद-500 को सार्वजनिक किया. वहीं रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा है कि इस मिसाइल में सेटेलाइट को कक्षा में स्थापित करने वाला नई पीढ़ी का इंजन लगा है. वहीं  इस इंजन का नाम जुहैर है जो मिश्र धातु का बना है. पूर्व में बने इस्पात के इंजन से यह हल्का है, इसलिए मिसाइल के तेज गति पकड़ने में आसानी होती है.

राद-500 की मारक क्षमता 500 किलोमीटर: वहीं रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की वेबसाइट में बताया गया कि राद-500 मिसाइल का वजन पूर्व में बनी फतेह-110 मिसाइल से आधा है लेकिन इसकी मारक क्षमता उससे 200 किलोमीटर ज्यादा है. ईरान ने फतेह-110 मिसाइल को 2002 में सार्वजनिक किया था. जंहा उस मिसाइल की मारक क्षमता 300 किलोमीटर है. वह जमीन से जमीन पर मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल है. इस लिहाज से राद-500 की मारक क्षमता 500 किलोमीटर है. रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख मेजर जनरल हुसैन सलामी ने नई मिसाइल पर से पर्दा हटाया. इसे संगठन के पूर्व प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को समर्पित किया गया है. सुलेमानी को बीती 3 जनवरी 2020 को बगदाद में अमेरिका ने ड्रोन हमले में मार डाला था.

लेकिन सेटेलाइट लांच हुआ फेल: जंहा इस बात का पता चला है कि ईरान ने बीते रविवार यानी 9 फरवरी 2020 को सेटेलाइट लांच कर उसे कक्षा में स्थापित करने की कोशिश की लेकिन वह विफल रहा. जफर नाम का यह सेटेलाइट सेमनान से छोड़ा गया था. 7,400 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रॉकेट ने इसे अंतरिक्ष तक पहुंचाया लेकिन कक्षा में स्थापित होने के समय यह जरूरी रफ्तार बरकरार नहीं रख सका और सारी मशक्कत पर पानी फिर गया. ईरान इससे पहले 2009, 2011 और 2012 में सेटेलाइट छोड़ चुका है. लेकिन 2019 में छोड़े गए दो उन्नत सेटेलाइट की लांचिंग विफल रही है.

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को लंगर खिलाने के लिए इस शख्स ने बेचा फ्लैट

कोरोना वायरस की चेतावनी देने वाले डॉक्टर की मौत पर गुस्साई जनता ने उठाई ये मांग

टिड्डियों के प्रकोप से निपटने के लिए यूएन ने बोली ये बात

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -