रोम: लगातार बढ़ती जा रही कोरोना की मार से आज ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है, जो परेशान न हो. इस वायरस का कहर इत्तना बढ़ चुका है कि हर दिन इसकी चपेट में सैंकड़ों लोग आ रहे है. वहीं इस वायरस ने अब तक हजारों लोगों की जान ले चुका है. जंहा अभी भी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस बीमारी में निजात मिल जाएगा. यहीं नहीं न केवल इस वायरस ने लोगों के मानवीय जीवन को प्रभावित किया है, बल्कि इस वायरस के खौफ से आज पूरी दुनिया में दहशत का माहौल बन चुका है. फिर वह चाहे घर हो या मंदिर, मस्जिद, चर्च या फिर गुरुद्वारा सभी जगहों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश को निलंबित किया जा चुका है.
मिली जानकारी के अनुसार ईसाई धर्म के प्रमुख संप्रदाय रोमन कैथोलिक चर्च के वेटिकन स्थितमुख्यालय ने रविवार को कहा कि इस साल 12 अप्रैल को ईस्टर का त्यौहार यहां श्रद्धालुओं के बिना ही मनाया जाएगा. वेटिकन ने यह निर्णय इटली में कोरोना वायरस के बड़े पैमाने पर फैल चुके संक्रमण के मद्देनजर लिया है.
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पोप फ्रांसिस के सार्वजनिक कार्यक्रमों की सूचना देने वाले परफेक्चर ऑफ द पोंटिफिकल हाउसहोल्ड ने रविवार को बयान जारी कर यह भी कहा कि ईस्टर के उपलक्ष्य में पोप श्रद्धालुओं को वेबसाइट के माध्यम से संबोधित करेंगे. उनके संबोधन को वेटिकन के आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.
चीन ने पा लिया कोरोना पर काबू, जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए कर रहा यह काम
कोरोना वायरस : लोगों के जीवन को वापस पटरी पर लाने के लिए चीन ने किया ऐसा काम