अहमदाबाद. डेढ़ साल की नेहा ने कुछ ऐसा किया जिसका खामियाजा उन्हें पूरी जिंदगी भर उठाना पड़ता. मगर ईश्वर के आशीर्वाद से उसे एक नई जिंदगी मिल गई. बता दे कि डेढ़ साल कि नेहा ने खेल खेल में एसिड पी लिया था. डॉक्टर ने तब उसकी जान तो बचा ली किन्तु उसका मुँह और आहार नली पूरी तरह जल गई थी.
डॉक्टरों ने नेहा के मुँह में एक कृत्रिम आहार नली लगा दी थी जिसके जरिये आंत में भोजन पहुंचाया जाता था. जब सात साल बाद नेहा ने पहली बार अपने मुँह से खाना खाया तो माँ की आँख में आंसू आ गए. डॉक्टरों ने टेक्नोलॉजी की मदद से इस करिश्मे को अंजाम दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि यह एक तरह से चमत्कार ही है, बच्ची के एसिड पीने के बाद भी वह जिन्दा रही.
इतने साल बाद विज्ञान कि मदद से उसे वापस आहार नली लगाई गई, जिससे अब वो खाना खा सकती है. बता दे कि नेहा के शरीर में न सिर्फ आहार नली बल्कि पेट में भी कुछ हिस्से जल गए थे. जिसे दोबारा से कृत्रिम तरीके से लगाया गया ताकि वह खाना पचा सके.
ये भी पढ़े
बेटे की मौत के बाद बहु पर ससुर की नियत हुई ख़राब, फिर एक दिन रात में ?
हॉट योग चेन चलाने वाले बिक्रम चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी
महिला जेलर को कैदी से हुआ LOVE, फिर जेल में ही दोनों शुरू हो गए