काले कौवे को जामुन खिलाने से दूर होता है शनिदोष

काले कौवे को जामुन खिलाने से दूर होता है शनिदोष
Share:

शनिदेव की पूजा हमारे जीवन से दु:ख, तकलीफे, कष्ट और असफलता को दूर करती है और ज़िंदगी में सौभाग्य, सफलता और खुशिया लाती है. पर अगर शनिदेव नाराज हो जाये तो जीवन की सारी खुशिया समाप्त हो जाती है. इसलिए अगर आप शनिदोष से मुक्ति पाना चाहते है तो इन उपायों को आज़मा सकते है.

जानिए शनि देव को प्रसन्न करने के कुछ सरल उपाय-

1-अगर आप शनिदोष से मुक्ति पाना चाहते है तो हर शनिवार को कौए को जामुन खिलाएं.

2-हर शनिवार को दशरथ स्तोत्र का पाठ करें, इस पाठ को कम से कम 11 बार करना चाहिए.

3-हर शनिवार को शाम के समय अँधेरा होने के बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसो तेल का दिया जलाये.

4-शनिवार के दिन उड़द दाल की खिचड़ी किसी गरीब को दान देने बाद खुद खानी चाहिए.

5-शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार की रात काले चने को पानी में भीगा दे. फिर शनिवार की सुबह भीगे हुए काले चने, जला हुआ कोयला, हल्दी और लोहे का एक टुकड़ा लेंकर एक काले कपड़े में बाँध कर बहते हुए पानी में फेंक दे. धयान रखे की जिस पानी में आप ये पोटली फेंक रहे है उस पानी में मछलियां हों. इस उपाय को ग्यारह शनिवार तक करना चाहिए. ये उपाय शनि के अशुभ प्रभाव को समाप्त कर देता है.

शनिदेव की कुदृष्टि से बचाती है बिच्छू बूटी

इन तरीको से पता लगाए शनिदेव की नाराजगी का

शनि शांति के लिए करे माँ काली की आराधना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -