ऐसे फैलता है इबोला वायरस, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके

ऐसे फैलता है इबोला वायरस, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके
Share:

आजकल बीमारी का कोई भरोसा नहीं है, कभी भी कोई भी बीमारी हो सकती है और किसी को भी सकती है. ऐसे ही इबोला वायरस भी है जो बहुत खतरनाक वायरस है. इसकी चपेट में आने पर रोगी की हालत खराब होती चली जाती है. आपको बता दें, इबोला वायरस के बारे में कहा जाता है कि इस वायरस का संक्रमण जानवर से होता है. वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए कोई दवा नहीं बनाई जा सकी है. लेकिन इससे बचाव के लिए कुछ उपाय जरूर कर सकते हैं. इबोला वायरस अफ्रीका के कुछ जानवरों के जरिए इंसानों में होता चला गया. आइये जानते हैं इसके बारे में.

कारण- 

1- इबोला वायरस संक्रमित जानवरों के काटने या खाने से लोगों में फैलता है. बता दें कि विशेषज्ञों ने वायरस के अध्ययन के लिए जानवरों की चीर-फाड़ की तो उन्हें भी संक्रमण हो गया था. 

2- इबोला से पीड़ित रोगी के शरीर से निकलने वाले पसीना, खून या दूसरे तरल पदार्थ से यह वायरस फैलता है. इसीलिए इबोला के रोगी को अलग रखा जाता है. 

3- इस वायरस के कारण रोगी की मौत हो जाने के बाद भी संक्रमण का खतरा रहता है और शव के संपर्क में आने से भी वायरस फैलता है. 

4- यह भी आशंका है कि संक्रमित चमगादड़ों के मल-मूत्र से संपर्क में आने से इबोला वायरल फैल सकता है. बताते चलें कि अफ्रीका की कुछ गुफाओं में जाने पर पर्यटक इस वायरस से संक्रमित हो गए थे. 

लक्षण- 

* मुंह, कान, नाक से खून बहना 
* उल्टी होना 
* पेट दर्द होना 
* शरीर में दर्द होना 
* कमजोरी और फ्लू जैसे लक्षण 
* शरीर पर फुंसी हो जाना 

बचाव- 

1- उन जानवरों के मांस को न खाएं, जिनसे इबोला वायरस फैलता है. 

2- इबोला वायरस से पीड़ित रोगी की देखभाल करते समय उसके खून, लार व शरीर से निकलने वाले अन्य पदार्थों से बचना चाहिए. 

3- इसके अलावा जागरुकता इबोला वायरस से बचने का सबसे बड़ा तरीका है. 

बालों के लिए बेहद लाभदायक है ये मामूली सा दिखने वाला पौधा

याद्दाश तेज़ करने के लिए पी सकते हैं शराब, शोध में हुआ खुलासा

माइग्रेन और स्टोन जैसी परेशानी को झट से दूर करती है ये छोटी सी चीज़

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -