नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोतर कुछ इस तरह है,
1. प्लास्टिक मुद्रा के रूप में प्रचलित है ?
ए. टी. एम.
2. किसने कहा था कि आधुनिक विश्व में उद्योग मुद्ररूपी वस्त्र धारण किये हुए है ?
पीगू
3. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना किस वर्ष की गई ?
1975
4. सहकारी नियोजन समिति का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था ?
आर. जी. सरैया
5. भारत की वृत्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?
मुंबई
6. गैर संस्थागत वित्त प्रदान करने वाले सबसे लोकप्रिय साधन है ?
महाजन
7. भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ ?
1904 ई.
8. एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है ?
मुंबई
9. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?
सेवा क्षेत्र
10. राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरुष के नाम पर है ?
महात्मा गाँधी
11. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई थी ?
1997
12. एक अर्थव्यवस्था की आधार संरचना का निर्माण होता है ?
तीनों द्वारा
13. भारत को किस उद्योग के क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है ?
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
14. आर्थिक सुधार संबंधी नवीन आर्थिक नीति कार्यक्रम कब शुरू हुआ ?
जुलाई , 1991
15. पारले ग्रुप के 'थम्स अप' नामक ब्रांड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया था ?
कोका-कोला
16. भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?
डाबर
17. भारत में वैश्वीकरण की प्रक्रिया कब शुरू हुई ?
1991
18. उपभोक्ता आंदोलन का प्रवर्तक किसको माना जाता है ?
रॉल्फ नादर
19. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
15 मार्च
20. उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन की शुरुआत किस देश में हुई थी ?
इंगलैंड
प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है बायोलॉजी के यह प्रश्न
इंग्लिश मीडियम के लिए विधार्थियो के लिए ये है हिंदी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
रेलवे की तैयारी कर रहे विधार्थियो के लिए महत्वपूर्ण है यह प्रश्न