'गोवा चुनाव में लगाया शराब घोटाले का पैसा..', एक और गिरफ्तार, केजरीवाल सरकार पर लटकी तलवार

'गोवा चुनाव में लगाया शराब घोटाले का पैसा..', एक और गिरफ्तार, केजरीवाल सरकार पर लटकी तलवार
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली के बहुचर्चित शराब घोटाले में जांच एजेंसियों का शिकंजा निरंतर कसाता जा रहा है। एक के बाद एक आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है। इस कड़ी में आज यानी गुरुवार (9 फ़रवरी) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक एडवरटाइजिंग कंपनी के मालिक को अरेस्ट किया है। ED के अनुसार, शराब घोटाले में मिला रिश्वत का पैसा इन तक पहुंचा था। बता दें कि, इसके एक दिन पहले ही CBI ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के पूर्व CA को अरेस्ट किया था। 

बता दें कि, दिल्ली सरकार पर 2021-22 के लिए बनी आबकारी नीति में प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाकर 100 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का इल्जाम है। CBI और ED द्वारा दर्ज किए गए केस में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। अब ED ने इसी मामले में चैरियट प्रॉडक्शन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राजेश जोशी को अरेस्ट किया है। आरोप है कि  शराब घोटाले में मिली रिश्वत का पैसा गोवा विधानसभा चुनाव में खर्च करने के लिए जोशी के पास आया था। बता दें कि हाल ही में ED की तरफ से दाखिल की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में एजेंसी ने दावा किया है कि शराब घोटाले से मिली रकम का इस्तेमाल AAP ने गोवा विधानसभा चुनाव में भी किया था।

रिपोर्ट के अनुसार, राजेश जोशी ने कथित तौर पर अपनी एडवरटाइजिंग कंपनी के माध्यम से गोवा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए शराब घोटाले के आरोपी दिनेश अरोड़ा से 30 करोड़ रुपए लिए थे।  दिनेश अरोड़ा 'AAP' नेता विजय नायर के साथ काम कर रहे थे। ED ने अपनी जांच में पाया है कि जोशी को मिले 30 करोड़ रुपए शराब घोटाले से की गई गैरकानूनी कमाई के थे। बता दें कि, ED अभी तक इस मामले में 2 चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और राजेश जोशी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।    

'नेहरू' सरनेम लिखने में शर्म क्यों आती है ? PM बोले- कांग्रेस ने 90 बार चुनी हुईं सरकारें गिराई

'AAP ही निकले असली जासूस..', जासूसी कांड में घिरी केजरीवाल सरकार, भाजपा ने खोला मोर्चा

हल्ला करता रहा विपक्ष, गरजते रहे PM, बोले- जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -